LIC Jeevan Lakshya: कन्यादान और सुकन्या समृद्धि के नाम से बेची जाने वाली पॉलिसी, फायदे देख हैरान रहे जाएंगे आप

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॅारपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) समय-समय पर लोगों को ध्यान में रखकर पॅालिसी ऑफर करती रहती है.आज एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जानते हैं जो आपके जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करती है. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya) और इसका टेबल नंबर 933 है यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है।

LIC Jeevan Lakshya
LIC Jeevan Lakshya

LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी को कन्यादान पॉलिसी और सुकन्या समृद्धि पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता है इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है इसमें बीमाधारक की मौत हो जाने के बाद भी पॅालिसी कि मैच्योरिटी समय पूरा होने पर होती है। इस पॅालिसी में LIC ही बीमाधारक की मौत होने के बाद प्रीमियम का खर्च उठाती है। और बीमाधन Sum Assured का 10% प्रति वर्ष नॅामिनी को दिया जाता है। इस प्लान की संपूर्ण विस्तृत जानकारी जो आपके लिए आवश्यक है हमारे द्वारा आपको दी जा रही है।

एलआईसी जीवन लक्ष्य / LIC Jeevan Lakshya Table No. 933

Age / उम्र

LIC Jeevan Lakshya: 18 वर्ष के व्यक्ति से लेकर 50 वर्ष के व्यक्ति के लिए उपलब्ध है इस पॉलिसी में Maturity की अधिकतम उम्र 65 वर्ष है।

Sum Assured / बीमाधन

  • न्यूनतम (Minimum) – 1,00,000/-
  • अधिकतम (Maximum) – कोई सीमा नहीं / No Limit.
  • LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी में आप न्यूनतम 1,00,000/- का बीमा Insurance करवा सकते हैं अधिकतम बीमा Insurance करवाने की कोई सीमा नहीं है आप अपनी आवश्यकतानुसार बीमाधन Sum Assured का चुनाव कर सकते हैं।

Policy Term / पॉलिसी अवधि

  • LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी में न्यूनतम पॉलिसी टर्म 13 वर्ष और अधिकतम पॉलिसी टर्म 25 वर्ष रखी गई है।
  • आप अपनी सुविधा अनुसार 13 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में किसी भी टर्म को सिलेक्ट कर सकते हैं।

Premium Paying Term / प्रीमियम भुगतान अवधि

LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी में आप जितने वर्ष की टर्म को सेलेक्ट करते हैं अर्थात आपके द्वारा जितने वर्षों का बीमा लिया जाता है उससे तीन वर्ष कम आपको इसके प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

  • उदाहरण – आपकी उम्र 25 वर्ष है और आपके द्वारा 25 वर्ष के लिए जीवन लक्ष्य पॉलिसी ली जाती है तो आपको 22 वर्षों तक इसके प्रीमियम का भुगतान करना होगा और आपकी इस पॉलिसी कि मैच्योरिटी आपके 50 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर होगी।
  •  LIC Premium Payment Online

Policy Rider / पॉलिसी राइडर

LIC की LIC Jeevan Lakshya Policy Table No. 933 में निम्न राइटर उपलब्ध हैं

  • Accidental Deth and Disability Benefit Rider
  • Accident Benefit Rider
  • New Term Assurance Rider
  • New Critical illness Benefit Rider

वीडियो देखें / Watch Video

Risk Cover / जोखिम कवर

LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी को लेने के साथ ही इसमें रिस्क कवर प्रारंभ हो जाता है जो आपके द्वारा सिलेक्ट की गई अवधि Term के दौरान आपको आपके जीवन पर रिस्क कवर उपलब्ध रहता है।

  • उदाहरण आपकी उम्र 25 वर्ष है और आपके द्वारा 25 वर्ष के लिए LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी ली जाती है और आपका बीमाधन Sum Assured 10 लाख रुपए का है तो आपकी 25 वर्ष की उम्र से लेकर 50 वर्ष की उम्र तक रिस्क कवर एलआईसी के द्वारा दिया जाएगा। और आपकी 50 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर आपको Maturity का भुगतान कर दिया जाएगा।
  • LIC Premium Calculator

After Deth / मौत के बाद

LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी में रिस्क कवर की अवधि के दौरान बीमाधारक की किसी कारणवश मृत्यु Deth हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बिमाधन के 10% का भुकतान पॉलिसी टर्म तक किया जायेगा और उसके सरे प्रीमियम का खर्च LIC करेगी साथ ही पॉलिसी टर्म पूरा होने पर मैच्योरिटी भी दी जाएगी। इसे हम एक उदहारण से समझते है।

  • उदहारण– किसी व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष है और उस के द्वारा 25 वर्ष के लिए 10 लाख रुपय बीमाधन की LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी ली जाती है। और किसी कारण वश उस व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी लेने के 6 वर्ष बाद हो जाती है अब उसके नॉमिनी को बीमाधन के 10% अर्थात 1 लाख रुपय का भुकतान प्रति वर्ष (25 वर्ष – 6 वर्ष ) 19वर्षो तक किया जायेगा और मैच्योरिटी के समय बीमाधन Sum Assured का 110% + Vested Simple Reversionary Bonus + Final Additional Bonus का भुगतान एलआईसी के द्वारा नॉमिनी को दिया जाएगा।

Loan / ऋृण

  • LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आपको ऋृण Loan की सुविधा प्रदान कि जाती है Policy कि Surrender Value का 90% आपको Loan लेने कि सुविधा दी जाती है जिस पर 9% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज Simple Interest देना होता है।

Policy Surrender / पॉलिसी समर्पण

  • पॉलिसी प्रारंभ होने के 2 वर्ष के बाद,आप अपनी LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी को समर्पण Surrender कर सकते हैं।

Settlement Option for Maturity and Death Benefit / परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए निपटान विकल्प

Lump Sum Payment / एकमुश्त भुगतान
  • इस विकल्प में Maturity या डेथ Death Benefit का भुगतान एलआईसी के द्वारा एक बार में ही कर दिया जाता है यदि Maturity है तो इसका भुगतान बीमा धारक को होता है और Death Benefit है तो इसका भुगतान नॉमिनी को होता है।
In Instalment / किस्तों में
  • इस विकल्प के अंतर्गत यदि बीमा धारक चाहे तो Maturity का भुगतान या Death Benefit को 5 वर्ष,10 वर्ष या 15 वर्ष तक मासिक Monthly/ त्रैमासिक Quarterly/ अर्धवार्षिक Half-Yearly/ वार्षिक Yearly भुगतान के रूप में ले सकता हैं।
  • बीमा धारक चाहे तो पूरे भुगतान को इंस्टॉलमेंट में ले या कुछ भुगतान को Lump Sum ले और कुछ भुगतान इंस्टॉलमेंट के रूप में ले सकते हैं इसका चुनाव केवल बीमा धारक ही कर सकते हैं।
  • यहां एक बात ध्यान देने योग्य है इस ऑप्शन का चुनाव केवल बीमा धारक के द्वारा किया जा सकता है और वे जब चाहें इसमें बदलाव कर सकते हैं पर बीमा धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को इसमें बदलाव का कोई अधिकार नहीं होता उन्हें केवल भुगतान होता है।

Free Look Period / फ्री-लुक अवधि

  • यदि आपके द्वारा LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी करवा ली गई है पर आपको इसके नियम और शर्तों में भ्रम है या आप इससे संतुष्ट नहीं है आपके विचार में कोई और पॉलिसी है जो आपको इस पॉलिसी से अच्छी लगती है तो एलआईसी आपके लिए मुफ्त लुक अप अवधि का प्रावधान करती है इस अवधि के तहत आपको पॉलिसी पेपर की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर पॉलिसी रद्द करने का अधिकार है एक मात्र शर्त यह है कि इसमें कोई क्लेम नहीं किया जाना चाहिए।

Policy Revival / नीति पुनरुद्धार

  • किसी कारणवश आप अपनी Policy के Premium का भुगतान लंबे समय से नहीं कर पा रहे हैं तो आप 5 वर्ष के भीतर अपनी पॉलिसी को पुनः प्रारंभ Revival करवा सकते हैं 5 वर्ष के पश्चात अगर आप अपनी Policy को Revival नहीं करवाते तो आपकी Policy को समाप्त Lapse मान लिया जाता है।

Tax Benefit / टैक्स लाभ

  • इस Policy में आपको 80C / 10(10D) Tax Rebate का लाभ मिलता है।
  • 80C के अंतर्गत आपको Every Year ITR (Income Tax Return) File करने में Tax Deduction का लाभ प्राप्त होता है जो कि आपके Premium पर Depend करता है।
  • 10(10D) के अंतर्गत आपकी Maturity Tax Free होती है।

Premium Payment / प्रीमियम भुगतान

  • इस Policy में आप अपने Premium की Payment Monthly/ Quarterly/ Half-Yearly/ Yearly कर सकते हैं।
  • Monthly Payment में NACH अनिवार्य है।
  • Quarterly/ Half-Yearly/ Yearly Premium Payment में आप NACH या Cash Payment दोनों में से किसी एक Option को Select कर सकते हैं।
  • Half-Yearly प्रीमियम का भुगतान करने पर आपको 1% की छूट दी जाती है।
  • Yearly प्रीमियम का भुगतान करने पर आपको 2% की छूट दी जाती है।

Premium Payment Grace Period / प्रीमियम भुगतान छूट अवधि

  • आपके द्वारा Premium का Monthly Payment किया जाता है तब Last Date निकलने के 15 दिन बाद तक Premium का Payment करने पर किसी प्रकार का कोई Extra Charge नहीं लिया जाता है इसके बाद भी अगर आप Premium का Payment नहीं करते हैं तो आपको कुछ Extra Charge का Payment करना होता है।

 

  • आपके द्वारा Premium का Quarterly/ Half-Yearly/ Yearly Payment किया जाता है तब Last Date निकलने के 30 दिन बाद तक Premium का Payment करने पर किसी प्रकार का कोई Extra Charge नहीं लिया जाता है इसके बाद भी अगर आप Premium का Payment नहीं करते हैं तो आपको कुछ Extra Charge का Payment करना होता है।

जीवन आनंद पॉलिसी / Jeevan Anand Policy Table No. 915

LIC माइक्रो बचत बीमा Table No. 951

न्यू जीवन शांति पेंशन प्लान टेबल नंबर 858

LIC न्यू मनी बैक पॉलिसी 20 Years Table No. 914

LIC Policy Jeevan Umang जीवन उमंग प्लान Table No. 945

Leave a Comment