Lic Term Insurance Plan

Lic Term Insurance Plan जीवन किरण Table No. 870

Contents hide
1 Lic Term Insurance Plan जीवन किरण Table No. 870

LIC ने 27 जुलाई 2023 को अपना नया Term Insurance Plan जीवन किरण Table No. 870 लांच किया। LIC के इस Term Insurance Plan में आपको Risk Cover के साथ किसी भी प्रकार का Claim नहीं होने पर Maturity की सुविधा भी दी जाती है। LIC के इस Term Plan में Policy Period पूरा होने पर किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं किया जाता तो आपका पूरा Premium आपको वापस कर दिया जाएगा साथ ही Policy Period के बीच में आप पॉलिसी Surrender करते हैं तो आपको जमा किया गया प्रीमियम भी वापस कर दिया जाएगा। यह एक बहुत शानदार Lic Term Insurance Plan  है। इस Lic Term Insurance Plan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे द्वारा आपको दी जा रही हैं

Lic Term Insurance Plan
Lic Term Insurance Plan

Age / उम्र

  • Lic के इस Term Insurance Plan के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष निर्धारित की गई है आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम है तो आप इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं।

Policy Term / पॉलिसी अवधि

इस Term Insurance Plan में न्यूनतम पॉलिसी टर्म 10 वर्ष और अधिकतम पॉलिसी टर्म 40 वर्ष रखी गई है।

  • आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आप 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच किसी भी Term को Select कर सकते हैं आपने 10 वर्ष की Term को Select किया तो आपकी पॉलिसी की Maturity आपके 28 वर्ष की उम्र कंप्लीट करने पर होगी और इस Lic Term Insurance Plan की न्यूनतम (Minimum) Maturity उम्र 28 वर्ष है।
  • आपकी उम्र 65 वर्ष है तो आप 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच किसी भी Term को Select कर सकते हैं आपने 15 वर्ष की Term को Select किया तो आपकी पॉलिसी की Maturity आपके 80 वर्ष की उम्र कंप्लीट करने पर होगी और इस Lic Term Insurance Plan की अधिकतम (Maximum) Maturity उम्र 80 वर्ष है।
  • LIC प्रीमियम कैलकुलेटर

Sum Assured / बीमाधन

न्यूनतम (Minimum) – 15,00,000/-

अधिकतम (Maximum) – कोई सीमा नहीं / No Limit.

LIC Policy के इस Term Insurance Plan में आप न्यूनतम 15,00,000/- का Term Insurance करवा सकते हैं अधिकतम Term Insurance करवाने की कोई सीमा नहीं है आप अपनी आवश्यकतानुसार बीमाधन Sum Assured का चुनाव कर सकते हैं।

  • आपके के द्वारा 15 लाख से 40 लाख के बीच में Term Insurance लिया जाता हैं तो आप 1 लाख के Multiples में Insurance करवा सकते हैं।
  • आपके के द्वारा 40 लाख से 1 करोड़ के बीच में Term Insurance लिया जाता हैं तो आप 10 लाख के Multiples में Insurance करवा सकते हैं।
  • आपके के द्वारा 1 करोड़ से 4 करोड़ के बीच में Term Insurance लिया जाता हैं तो आप 25 लाख के Multiples में Insurance करवा सकते हैं।
  • आपके के द्वारा 4 करोड़ से अधिक का Term Insurance लिया जाता हैं तो आप 50 लाख के Multiples में Insurance करवा सकते हैं।

वीडियो देखे / Watch Video

Premium Paying Term / प्रीमियम भुगतान अवधि

  • इस Term Insurance Plan में आप को Regular और Single Premium भुगतान का Option दिया जाता है आप किसी एक Option को Select कर सकते है।

 Loan / ऋृण

  • इस Term Insurance Plan में आपको किसी प्रकार के ऋृण Loan की सुविधा नहीं प्रदान की जाती है।

 Policy Surrender / पॉलिसी समर्पण

  • आपके द्वारा Regular Premium Option को सेलेक्ट किया गया है तो आप Term Insurance प्रारंभ होने के 2 वर्ष के बाद,आप अपनी Policy को Surrender कर सकते हैं आपके द्वारा जमा किए गए पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा इसमें सिर्फ Tax और कुछ Amount LIC के Calculation के अनुसार काटा जाएगा।
  • आपके द्वारा Single Premium Option को सेलेक्ट किया गया है और आप 3 वर्ष के पहले अपनी पॉलिसी को Surrender करते हैं तो आपके द्वारा जमा किए गए पैसों में से 75% आपको LIC के द्वारा रिटर्न किया जाएगा।
  • और आप 3 वर्ष के बाद पॉलिसी को Surrender कहते हैं तो आपके द्वारा जमा किए गए पैसों में से 90% आपको LIC के द्वारा रिटर्न किया जाएगा।

Policy Rider / पॉलिसी राइडर

इस Term Insurance Plan में आपको दो राइडर दिए गए हैं

  • Accidental Death and Disability Benefit Rider/ दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर
  • Accident Benefit Rider/ दुर्घटना लाभ राइडर

आपके द्वारा इन राइडर को लिया जाता है तो आपको बेसिक प्रीमियम के अलावा कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान LIC को करना होगा।

Risk Cover / जोखिम कवर

आपके द्वारा Term Plan लेते समय अपने जितने वर्ष की Term ली है उस Term तक आप का रिस्क कवर बना रहता है आप की Term पूरी होने पर आप के Term Insurance plan की Maturity हो जाती है।

  • उदाहरण के लिए आपकी उम्र 25 वर्ष है और आपने 35 वर्ष की Term ली है तब 60 वर्ष की उम्र तक आपका रिस्क कवर बना रहेगा और 60 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर आपके Term Insurance Plan की Maturity हो जाएगी।

After Deth / मौत के बाद

  • जिस व्यक्ति का टर्म इंश्योरेंस LIC के द्वारा किया गया है Risk Cover की अवधि के दौरान अगर उनकी मृत्यु हो जाती है तो Basic Sum Assured बीमाधन का पूरा भुगतान LIC के द्वारा Nominee नामांकित व्यक्ति को कर दिया जाता है।

Death benefit payment option/ मृत्यु लाभ भुगतान विकल्प

    एमुश्त भुगतान(Lump Sum Payment)
  • इस Option को Select करने में (Death benefit) मृत्यु लाभ का पूरा भुगतान एकमुश्त LIC के द्वारा Nominee नामांकित व्यक्ति को कर दिया जाता है।
    Instalment Payment/ किस्त भुगतान
  • इस Option को Select करने में (Death benefit) मृत्यु लाभ का भुगतान किस्तों के रूप में 5 वर्षों तक LIC के द्वारा Nominee नामांकित व्यक्ति को दिया जाता है। जो मासिक(Monthly), त्रैमासिक(quarterly), अर्धवार्षिक(half yearly), वार्षिक(Yearly) हो सकता है।

50 लाख से अधिक का Term Insurance कराने पर प्रीमियम में छूट

सिंगल प्रीमियम भुगतान पर / Single Premium Payment
  • आपकी उम्र 30 वर्ष से कम है और आप के द्वारा 50 लाख से अधिक और एक करोड़ से कम का  Lic Term Insurance Plan करवाने पर Premium में आपको  20% की छूट Discount , एक करोड़ से दो करोड़ के Term Insurance Plan में 28% की छूट Discount , दो करोड़ से 5 करोड़ के Term Insurance Plan में 35% और 5 करोड़ से अधिक के Term Insurance Plan में 40% की छूट दी जाती है।
  • आपकी उम्र 31 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम है और आप के द्वारा  50 लाख से अधिक और एक करोड़ से कम का  Lic Term Insurance Plan करवाने पर Premium में आपको  10% की छूट Discount , एक करोड़ से दो करोड़ के Term Insurance Plan में 15% की छूट Discount , दो करोड़ से 5 करोड़ के Term Insurance Plan में 20% और 5 करोड़ से अधिक के Term Insurance Plan में 24% की छूट दी जाती है।
  • आपकी उम्र 51 वर्ष से अधिक है और आप के द्वारा  50 लाख से अधिक और एक करोड़ से कम का  Lic Term Insurance Plan करवाने पर Premium में आपको  8% की छूट Discount , एक करोड़ से दो करोड़ के Term Insurance Plan में 12% की छूट Discount , दो करोड़ से 5 करोड़ के Term Insurance Plan में 15% और 5 करोड़ से अधिक के Term Insurance Plan में 18% की छूट दी जाती है।
नियमित प्रीमियम भुगतान पर / Regular Premium Payment
  • आपकी उम्र 30 वर्ष से कम है और आप के द्वारा 50 लाख से अधिक और एक करोड़ से कम का  Lic Term Insurance Plan करवाने पर Premium में आपको  24% की छूट Discount , एक करोड़ से दो करोड़ के Term Insurance Plan में 32% की छूट Discount , दो करोड़ से 5 करोड़ के Term Insurance Plan में 43% और 5 करोड़ से अधिक के Term Insurance Plan में 50% की छूट दी जाती है।
  • आपकी उम्र 30 वर्ष से कम है और आप के द्वारा 50 लाख से अधिक और एक करोड़ से कम का  Lic Term Insurance Plan करवाने पर Premium में आपको  12% की छूट Discount , एक करोड़ से दो करोड़ के Term Insurance Plan में 17% की छूट Discount , दो करोड़ से 5 करोड़ के Term Insurance Plan में 25% और 5 करोड़ से अधिक के Term Insurance Plan में 30% की छूट दी जाती है।
  • आपकी उम्र 30 वर्ष से कम है और आप के द्वारा 50 लाख से अधिक और एक करोड़ से कम का  Lic Term Insurance Plan करवाने पर Premium में आपको  9% की छूट Discount , एक करोड़ से दो करोड़ के Term Insurance Plan में 13% की छूट Discount , दो करोड़ से 5 करोड़ के Term Insurance Plan में 18% और 5 करोड़ से अधिक के Term Insurance Plan में 20% की छूट दी जाती है।

Policy Revival / नीति पुनरुद्धार

किसी कारणवश आप अपनी Policy के Premium का भुगतान लंबे समय से नहीं कर पा रहे हैं तो आप 5 वर्ष के भीतर अपनी पॉलिसी को पुनः प्रारंभ Revival करवा सकते हैं 5 वर्ष के पश्चात अगर आप अपनी Policy को Revival नहीं करवाते तो आपकी Policy को समाप्त Lapse मान लिया जाता है।

Tax Benefit / टैक्स लाभ

इस Policy में आपको 80C / 10(10D) Tax Rebate का लाभ मिलता है

  • 80C के अंतर्गत आपको Every Year ITR (Income Tax Return) File करने में Tax Deduction का लाभ प्राप्त होता है जो कि आपके Premium पर Depend करता है।
  • 10(10D) के अंतर्गत आपकी Maturity Tax Free होती है।

Premium Payment / प्रीमियम भुगतान

  • आप के द्वारा Single Premium Option को सेलेक्ट किया जाता है तो आप को पूरा प्रीमियम एक बार में LIC को देना होता है।
  • आप के द्वारा Regular Premium Option को सेलेक्ट किया जाता है तो आप अपने प्रीमियम को अर्धवार्षिक(half yearly) और वार्षिक(Yearly) भुगतान करने के Option में से किसी एक को Select कर सकते है।

Premium Payment Grace Period / प्रीमियम भुगतान छूट अवधि

  • आपके द्वारा Premium का Half-Yearly/ Yearly Payment किया जाता है तब Last Date निकलने के 30 दिन बाद तक Premium का Payment करने पर किसी प्रकार का कोई Extra Charge नहीं लिया जाता है इसके बाद भी अगर आप Premium का Payment नहीं करते हैं तो आपको कुछ Extra Charge का Payment करना होता है।

FAQ

क्या टर्म इंश्योरेंस लेना ठीक है?

टर्म इंश्योरेंस आपके ना रहने पर आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है आप इसके माध्यम से कम प्रीमियम पर अपनी सालाना आय के 20 गुने का इंश्योरेंस करवा सकते हैं अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए आपको टर्म इंश्योरेंस अवश्य करवाना चाहिए।

सबसे अच्छा टर्म प्लान कौन सा है?

LIC का टर्म इंश्योरेंस प्लान जीवन किरण टेबल नंबर 870 एक अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान है इसमें क्लेम ना होने पर आपका पूरा पैसा Maturity पर आपको वापस कर दिया जाता है।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस कितने साल का होता है?

LIC का टर्म इंश्योरेंस 10 साल के टर्म से प्रारंभ होकर 40 साल के टर्म तक होता है आप अपनी सुविधा के अनुसार टर्म का चुनाव कर सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस कब तक लेना चाहिए?

18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति टर्म इंश्योरेंस करवा सकते हैं सामान्यता जब आपकी आयु 25 वर्ष होती है तब आप कमाना प्रारंभ कर देते हैं और उसके बाद आपका विवाह भी हो जाता है आपके विवाह के बाद आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती हैं इसलिए आपको 25 वर्ष या विवाह के बाद टर्म इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए।

बच्चों की बेस्ट LIC पॉलिसी इन्हें भी देखें

न्यू चाइल्ड मनी बैक पॉलिसी टेबल नंबर 932

जीवन तरुन प्लान Table No. 934

Leave a Comment