Yatharth Hospital IPO 26 जुलाई से खुल रहा है Listing Gain के लिए करें निवेश

Yatharth Hospital IPO 

Yatharth Hospital IPO का आईपीओ 26 जुलाई से खुल रहा है जो निवेशकों के लिए 28 जुलाई तक खुला रहेगा यह लिस्टिंग गेन पर कमाई करने के लिए निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

Yatharth Hospital IPO
Yatharth Hospital IPO

IPO का Price Band

यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 285 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। हर इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

Yatharth Hospital IPO से कंपनी का कितना फंड रेज  करने का प्लान ?

यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का इस IPO के जरिए Lower Price Band से कुल 676.7 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और Upper Price Band से 686.55 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स के जरिए कुल 206 करोड़ रुपये (205.96 करोड़ रुपये) की बड़ी रकम जुटा ली है 18 Anchor Investor ने IPO के Upper Price Band 300/- रुपये पर इसमें निवेश किया है. इस आईपीओ के मैनेजर्स इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, एंबिट और आईआईएफएल सिक्योरिटीज हैं।

आपको बता दें कि इस आईपीओ में 490 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू किए जाएंगें। इसके अलावा प्रमोटर विमला त्यागी, प्रेम नारायण त्यागी और नीना त्यागी द्वारा 65.51 लाख इक्विटी हिस्से की बिक्री की पेशकश OFS के जरिए करेगी।

Yatharth Hospital IPO GMP 

Pre – IPO Placement के जरिए जुटाए 120 करोड़ रुपये

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने सेबी के पास 18 जुलाई में अपने Book Built Offer के लिए DRHP दाखिल किया । कंपनी का Fresh Issue Size 610 करोड़ रुपए था। लेकिन बाद में उसे घटाकर 490 करोड़ रुपये कर दिया गया क्योंकि कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले 6 जुलाई को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 40 लाख शेयरों के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 120 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Watch Video / वीडियो देखें

इस दिन होगी लिस्टिंग

Yatharth Hospital IPO का आईपीओ 26 जुलाई से 28 जुलाई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को कर दिया जायेगा। जिस भी निवेशक को शेयर का अलॉटमेंट नहीं होगा उन का रिफंड 3 अगस्त को कर दिया जाएगा। एलिजिबल इंवेस्टर्स के डिमैट अकाउंट में 4 अगस्त तक यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। Yatharth Hospital IPO के शेयर की लिस्टिंग 7 अगस्त को NSE और BSE पर होगी। हर इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का है।

आप कितने लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है

निवेशक मिनिमम 50 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल (50×300) में अप्लाई कर सकते हैं रिटेल निवेशक इसके Upper Prise Band पर 1 लॉट के लिए न्यूनतम ₹15000 निवेश कर सकते है इस के साथ ही अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और 1,95,000 का निवेश कर सकते है इसके साथ ही इस इशू का 50% Qualified Institutional Buyers (QIB), 15% High Networth Individuals (HIN) और शेष 35% निवेशक को के लिए आरक्षित रखा गया है।

आईपीओ से मिली रकम का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल हॉस्पिटल के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर,जनरल कारपोरेट उद्देश्य के साथ ही अन्य स्ट्रैटेजिक पहलो के माध्यम से कंपनी की ऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग और अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी।

यथार्थ हास्पिटल के बारे में जाने

यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर लिमिटेड एक Multi care Hospital Network का है जिसकी स्थापना साल 2008 में दिल्ली -NCR हुई थी। यह दिल्ली -NCR के टॉप 10 हॉस्पिटल में शामिल है। इनके तीन हॉस्पिटल दिल्ली­-NCR में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में है कंपनी मध्यप्रदेश में भी एक मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल संचालित करती है इनके हॉस्पिटल के टोटल बेड की क्षमता 1400 से अधिक है

कंपनी का फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में हॉस्पिटल ने ऑपरेशन से 520 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 228 करोड़ रुपए से अधिक है इस अवधि में मुनाफा 65 करोड़ रुपए रहा जो फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही में 19 करोड़ था।

विशेष नोट

हमारे द्वारा किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी जाती शेयर बाजार खतरों के अधीन है कृपया किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें किसी भी प्रकार से हुए आर्थिक नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

इस साइड पर जा कर यथार्थ हास्पिटल की पूरी डिटेल देखें यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर लिमिटेड

आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा LIC Plan जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करे

Lic Policy New Child Money Back Table No. 932

Lic Policy Jeevan Tarun Plan Table No. 934

Leave a Comment